प्रयागराज, जून 27 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से एमएनएनआईटी में आयोजित चार दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर एनएसओ के निदेशक प्रसून वर्मा ने सर्वेक्षण में शामिल पर्यटन व्यय सर्वेक्षण (डीटीईएस), राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण (एनएचटीएस) और विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़ों के एकत्रीकरण और उसके विश्लेषण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में मानक के अनुसार आंकड़ा संकलन जरूरी है। प्रशिक्षण में प्रयागराज, अयोध्या, आजमगढ़, गोरखपुर व वाराणसी से जुड़े 24 जिलों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...