चित्रकूट, मई 3 -- चित्रकूट। संवाददाता विंध्याचल मंडल मिर्जापुर से पदोन्नति के बाद शासन से स्थानांतरण होने पर भानु प्रसाद ने शुक्रवार को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के तौर पर चित्रकूट पहुंचकर स्टेडियम में अपना कार्यभार संभाल लिया। इसके बाद उन्होंने डीएम से मुलाकात की। उनको चित्रकूटधाम मंडल के अलावा कानपुर मंडल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह सीनियर स्तर पर महिला नेशनल वालीबॉल खिलाड़ी रही है। बिहार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल की विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रतिभाग करते हुए कई पदक प्राप्त किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...