बलरामपुर, नवम्बर 8 -- गैंसडी, संवाददाता। श्री रामलीला कमेटी रनियापुर रंगमंच पर दूसरे दिन गणेश वंदना, भारत माता वंदना, क्षीर सागर और श्रवण लीला का मंचन किया गया। रामलीला के दौरान श्रवण कुमार का मंचन देख दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। श्री रामलीला कमेटी रनियापुर के रंगमंच पर श्रवण कुमार को शब्दभेदी बाण लगने का मंचन किया गया। जिसे देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं। मृत्यु से पूर्व श्रवण कुमार के अंधे माता पिता ने राजा दशरथ को पुत्र वियोग में प्राण त्यागने का श्राप दे दिया। इससे राजा दशरथ बहुत दुखी होकर अयोध्या लौट आये। इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का संवाद दिखाया गया। जिसमें नारद मुनि ने भगवान को धरती पर पाप बढ़ने और रावण के अत्याचार की जानकारी दी। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के मेला अध्यक्ष कबीर सरन, दीप नारायण यादव, पुत्ती लाल यादव, लाल...