देहरादून, नवम्बर 28 -- टीबी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से शुक्रवार को राज्यपाल के सहयोग से दून अस्पताल में क्षय रोग मुक्त हो चुकी 10 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की पहली डोज दी गई। एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी पूनम किमोठी ने बताया कि एसोसिएशन प्रदेश में 2008 से क्षय रोग को लेकर जन जागरूकता अभियान संचालित कर रहा है। जागरूकता के साथ ही क्षय रोग से ग्रसित लोगों को प्रतिमाह पोषण आहार वितरण कर रहा है। महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए उन्हें वैक्सीन लगवाया जाना आवश्यक है। 10 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर दून मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. गीता जैन भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...