हाथरस, अगस्त 6 -- क्षय रोगियों को सदर विधायक ने बांटा पोषण -जिला क्षय रोग केंद्र पर सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर ने बांटा पोषण। -स्वापो ने क्षय रोगियों के लिए पोषण वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन। हाथरस। समाज कल्याण एवं शांति संगठन (स्वापो) शाखा हाथरस के बैनर तले राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत बुधवार को दिल्ली से आए श्रीबालकृष्ण अरोड़ा के सौजन्य से बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में क्षय रोगियों के लिए पोषण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय आनंद, स्वापो के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, संरक्षक श्रीकृष्ण अरोड़ा काके बाबू, उपाध्यक्ष दिनेश सरदाना, सुनील बर्मन, रवि वार्ष्णेय, निशांत अग्रवाल, पीयूष ग...