मैनपुरी, नवम्बर 13 -- जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर राज्यपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत करहल के पूर्व अध्यक्ष संजीव यादव ने 11 क्षय रोगी मरीजों को पोषण पोटलियां उपलब्ध कराईं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार ने मरीजों से कहा कि क्षय रोग अब लाइलाज नहीं रहा। सही परामर्श और समय से दवा लेने पर यह पूरी तरह ठीक हो जाता है। सरकार द्वारा क्षय रोगियों के लिए निःशुल्क दवाओं के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। यदि किसी व्यक्ति को लगातार 15 दिन तक खांसी या बुखार की शिकायत हो, तो वह तुरंत क्षय रोग नियंत्रण केंद्र पर निशुल्क जांच कराएं। डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डा. मानस शर्मा ने भी अभियान में सहयोग दिया। कार्यक्रम में डा. गौरव अग्रवाल, डीपीसी मो...