रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ संघ की ओर से श्री दिगम्बर जैन भवन, हरमू रोड में गुरुवार को क्षमापना कार्यक्रम सह विदाई समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में उपासिका संतोष श्रीमाल एवं सीमा डूंगरवाल मौजूद रहीं। कहा कि क्षमा का कोई मोल नहीं होता, हमेशा अपनी गलतियों के लिए ह्रदय से पश्चाताप करते हुए सामने वाले से क्षमा मांगनी चाहिए। मन में बिना कोई बैर रखे अन्य को क्षमा भी कर देना चाहिए। राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि जैन धर्म समाज के लोग हमेशा ही अध्यात्म व धार्मिकता के क्षेत्र में अग्रणी रहते हैं। सांसद ने समाज के 75 वर्ष के ऊपर के लोगों एवं तपस्या करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में तेरापंथ संघ के अध्यक्ष विमल दस्सानी, मंत्री घेवर चंद नाहटा, अमर चंद बैंगानी एवं विनोद बेगवानी व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी ...