बदायूं, अप्रैल 19 -- सेंट्रल मेथोडिस्ट पादरी ईपी सिंह और नेहा भारती ने कहा कि गुड फ्राइडे का अर्थ है अच्छा या महान। शुक्रवार के दिन मसीह लोग यीशु मसीह के त्याग को याद करते हैं। गुड फ्राइडे के दिन यीशु मसीह के क्रूस पर बोले गये वचनों को याद करते हैं और लोग सफेद कपड़े पहनकर पवित्रता को दर्शाते हैं। क्रूस पर बोले गये वचनों में से है पिता इन्हें क्षमा एक महत्वपूर्ण वचन है, जो मसीह समाज में क्षमा को पशीता है। नेहा भारती ने कहा कि यीशु मसीह ने क्यों कहा वो प्यासा है आज यीशु मसीह भटके हुए लोगों के लिये प्यासा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...