चमोली, अप्रैल 23 -- आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर कोतवाली कर्णप्रयाग प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट ने टैक्सी/मैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों, संचालकों, चालकों और वाहन स्वामियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में कहा गया कि वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाएं। ओवरलोडिंग सुरक्षा के लिए खतरा है और कानूनी रूप से दंडनीय है। शराब पीकर वाहन न चलाएं। शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वाहनों को निर्धारित टैक्सी प्वाइंट पर ही पार्किंग करें। कस्बे में प्रवेश से पूर्व किराया ले लें ताकि बीच बाजार में किराया लेते समय अनावश्यक रूप से वाहन खड़े करने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने से बचा जा सकेगा। उमा देवी तिराहे से प्रेमनगर तक किसी भी निजी वाहन को प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सड़क किनारे पार्क करन...