बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- क्षमता के अनुसार ही नाव पर लादें सवारी गहरे पानी में न करें खिलवाड़, नाविक के निर्देशों का करें पालन बच्चों को नाव दुर्घटना से बचाव की दी गयी जानकारी फोटो : सरमेरा नाव : सरमेरा प्रखंड के चेरों मध्य विद्यालय में शनिवार को नाव दुर्घटना से बचाव का पूर्वाभ्यास करते बच्चे। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नदी को पार करने में नाव की अहम भूमिका होती है। जब किसी क्षेत्र में बाढ़ आती है, तो वहां आने जाने का एक मात्र साधन ये नाव ही होते हैं। लेकिन, नाव से नदी नालों को पार करते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। कभी भी क्षमता से अधिक भार या आदमी को नाव पर नहीं चढ़ना चाहिए। नदी को पार करते समय धारा का हमेशा ख्याल रखें। साथ ही नाविकों के निर्देशों का पालन करें। इससे नाव दुर्घटना नहीं होगी। सरमेरा प्रखंड के चेरों मध्य विद्यालय में शनिवार को प्...