अलीगढ़, सितम्बर 6 -- अलीगढ़, संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ब्रज प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को विगत दो माह पूर्व भंग कर दिया गया था। इसके बाद से संगठन में पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है। इसी क्रम में अब अलीगढ़ जनपद की जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष दलवीर सिंह तोमर ने बताया कि 7 सितंबर को रामघाट रोड स्थित एक होटल में क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...