रांची, दिसम्बर 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक मुरी के मोहुआडीह बस्ती में अवधेश नारायण सिंह के आवास परिसर में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता अवधेश नारायण सिंह ने की। बैठक में समाज की मजबूती और एकता को लेकर चर्चा की गई। वहीं समाज की ओर से आठ दिसंबर को स्व. राजमाता विद्या सिंह देव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर जनवरी माह में वार्षिक वनभोज के आयोजन की तैयारी पर विमर्श किया गया। मौके पर अधिवक्ता सत्येंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, अमित सिंह, संजीत सिंह देव, गोरी नाथ सिंह, नित्यानंद सिंह, नंद किशोर साय आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...