अलीगढ़, सितम्बर 15 -- लोधा, संवाददाता। रविवार को नांदा वाजिदपुर के खैर रोड़ पर स्थित गोमती गार्डन फार्म हाउस में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में क्षत्रिय एकता महाअभियान एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जय भवानी के उद्घोष के साथ डॉ. मानवेन्द्र सिंह चौहान उर्फ बिल्लू ने कार्यक्रम को संचालित किया। समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह परमार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित व भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल परमार ने क्षत्रिय समाज के लोगों के एक रहने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि जब जब धर्म पर संकट आया है, तब क्षत्रिय समाज ने अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म की रक्षा की है। कार्यक्रम के आयोजक व संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. अमित सि...