गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर। मुसाफिर शाही की पांचवीं पुण्यतिथि नेवादा बड़हलगंज स्थित श्री हरिनारायण चन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुसाफिर शाही की अनमोल विरासत उनकी पुत्री मंजू शाही बखूबी संभाल रही हैं। कार्यक्रम में खेलकूद और पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, मातृ आंचल सेवा संस्थान की पुष्पलता सिंह अम्मा को सम्मानित किया गया और कम्बल वितरण भी किया गया। इस मौके पर महासभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और हजारों लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...