लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- लखीमपुर, संवाददाता क्षत्रिय परिवार संगठन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर करन सिंह की पुण्य स्मृति पर मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिमसें बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र प्रदान किए गए। इसके बाद तीज का त्योहार भी उत्साहपूर्वक मनाया। जिसमें संगीत नृत्य के साथ तीज क्वीन मुख्य आकर्षण थे। तीज क्वीन का ताज विनीता सिंह के सिर सजा। स्वेता सिंह और डिम्पल सिंह उप विजेता रही। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की पूर्व अध्यक्ष अध्यक्षा पुष्पा सिंह व रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज की प्रबंधक कामिनी सिंह रही। इस मौके ऋषू सिंह, अनुपम, संगीता, दीपिका शोभा, श्वेता, निशी, सीमा, प्रीती, पूनम, रानी, बीना, नेहा, मंजुला और वंशिका समेत हमारे क्षत्रिय परिवार की सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहीं।

हिं...