पीलीभीत, अगस्त 18 -- पूरनपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह तोमर ने कहा कि देश, धर्म, दलित शोषित समाज की रक्षा के लिए समाज ने सदैव हथियार उठाएं। सर्व समाज के उत्थान के लिए हमें एकजुटता का परिचय देना चाहिए। गांव कान्हाटांडा में आयोजित क्षत्रिय समुदाय की बैठक में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ। बैठक में जिला अध्यक्ष ने क्षत्रियों चलो गांव की ओर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2025 से वर्ष 2027 तक जारी रहेगा। इस बीच जिला पंचायत, प्रधान, क्षेत्र पंचायत के चुनाव भी होंगे। जिसमें क्षत्रिय समाज बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करेगा। इस दौरान बैठक में वार्ड नंबर पांच पूरनपुर से ज...