चंदौली, नवम्बर 11 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला चकिया चंदौली मार्ग शहाबगंज पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। अतायस्तगंज गांव से होकर गुजरने वाला यह मार्ग क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लिए मुख्य आवागमन का जरिया है। लेकिन सड़क की दुर्दशा ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों और टूटी सड़क के कारण आए दिन राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय बब्बू मिश्रा का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी गई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग शहाबगंज बाजार, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और ब्लॉक मुख्यालय के लिए आते-जाते हैं। खराब सड़क के कारण मरीजों को एंबुलेंस से ले जाना भी मुश्किल हो जा...