आजमगढ़, अक्टूबर 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के सिकरौर गांव की क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। आए दिन दो पहिया वाहन सवार गिरकर जख्मी हो रहे हैं। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारियों के उदासीन बने रहने से ग्रामीणों में आक्रोश है। देवगांव-ज्यूली मुख्य मार्ग स्थित चौकी जमीन गांव के समीप से सिकरौर मार्ग निकला हुआ है। सिकरौर मार्ग की दूरी करीब दो किमी है। यह मार्ग से मरहती, बछिनी, नाऊपुर, रामचंद्रपुर सहित अन्य गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग से क्षेत्र के ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब आठ वर्ष पूर्व मंडी परिषद समिति ने इस सड़क का निर्माण कराया था। घटिया निर्माण होने के चलते कुछ ही दिनों में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। करीब सात वर्ष से सिकरौर मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिससे ...