पिथौरागढ़, फरवरी 16 -- सेलावन के ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगे क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को हटाने की मांग की है। रविवार को स्थानीय रमेश कार्की ने बताया कि कई विद्युत पोल निचले तले पर खोखले हो चुके हैं। इससे कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। कहा कि बीते दिन तार टूटने से खेत में आग लगने की घटना सामने आई है। अवर अभियंता को समस्या बताने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...