गाज़ियाबाद, सितम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन। वैशाली सेक्टर पांच स्थित सुपरटेक रेजिडेंसी सोसाइटी के सामने करीब एक साल से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। इससे रोजाना भारी मात्रा में पेयजल बर्बाद हो रहा है। इस स्थिति को लेकर स्थानीय निवासी कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक भी पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं हो पाई है। वैशाली सेक्टर पांच में करीब एक साल से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। इसके चलते सुबह-शाम लाइन से पानी बहता रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से पानी बहने की शिकायत कई बार जलकल विभाग को की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासी सुनील वैद ने बताया कि एक साल से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से सुबह-शाम पानी बहता रहता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद भी जल कल विभाग की लापरवाही से पेयजल बर्बाद हो रहा है...