बस्ती, नवम्बर 11 -- विक्रमजोत। क्षेत्र के छतौना गांव के पास स्थित क्षतिग्रस्त पीपे के पुल के विस्तार व किसानों को नदी के पार खेती किसानी करने में हो रही समस्याओं के निराकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के पदाधिकारियों ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व में दिए ज्ञापन का हवाला देकर धरने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने बताया कि जून से अक्तूबर के मध्य सरयू नदी में आई बाढ़ व कटान के कारण पीपे के पुल के पास नदी का पाट फैलकर विस्तारित हो गया है। पीपे का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकतर किसानों के खेत नदी के धारा के पार होने से रबी सीजन में किसानों को खेती किसानी के लिए कृषि यंत्रों सहित अन्य वस्तुओं को उस पार ले जाने व लाने में जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। यदि समस्याओं पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यून...