काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। रामनगर रोड चुंगी तिराहा पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना का कारण बनती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलिया ओवर लोडिंग डंपरों के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यह पुलिया जो रामनगर रोड से सीधी काशीपुर रोड से जोड़ती है पुलिया की मिट्टी धस गई है। जिसके कारण आवागमन में हादसे का कारण बन सकती है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस पुलिया को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना पर अंकुश लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...