लातेहार, दिसम्बर 6 -- लातेहार,प्रतिनिधि। डुरूवा रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक के निकट शहरी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के बाद इसकी मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है। विभाग के अनुसार मरम्मत में लगभग तीन दिनों का समय और लग सकता है। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, लातेहार डुरूवा स्थित आश्रय गृह क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जल विभाग ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है। विभाग ने आश्वस्त किया है कि मरम्मत का काम पूरा होते ही लातेहार शहरी जलापूर्ति आश्रय गृह इलाके में पुनः बहाल कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...