कोटद्वार, अगस्त 6 -- कोटद्वार स्थित राजकीय स्टेडियम के समीप खोह नदी में बनी करोड़ों की लागत से बनी सुरक्षा दीवार पहली ही बरसात की भेंट चढ़ गई , जिस कारण नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों को खतरा पैदा हो गया है। बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर दीवार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पहली ही बारिश में सुरक्षा दीवार का ढहना दीवार की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से बाहरी ठेकेदार को दीवार बनाने का कार्य दिया गया। इसके बाद दीवार की गुणवत्ता का निरीक्षण नहीं किया गया। जिस कारण पहली ही बारिश में दीवार ढह गई। कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...