गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर। चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने जिलाधिकारी दीपक मीणा से खूनीपुर गोविंद भवन के पास प्रतिष्ठित व्यापारी भरत जालान के मकान के सामने टेलिफोन के क्षतिग्रस्त पोल की शिकायत की। रविवार को दूरसंचार विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर मजदूरों ने क्षतिग्रस्त खंभा हटा दिया है। रविवार की दोपहर एक बजे टेलीफोन विभाग की टीम ने बेकार पड़े खम्भें को उखाड़ कर ले गए। इस पर व्यापारियों ने इस समस्या के निस्तारण कराने के लिए सिंघानिया को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...