पिथौरागढ़, मार्च 18 -- नेपाल सीमा को जोड़ने वाली झूलाघाट-पिथौरागढ़ सड़क में जगह-जगह काजवे क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय दिनेश आर्या ने बताया कि गैना, खरक्यूड़ा, किल्ल, बडालू, जामिरपानी, गौरीहाट, रज्यूड़ा आदि स्थानों में काजवे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सरिया भी बाहर दिखने लगी है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर क्षतिग्रस्त काजवे को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...