अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- मानिला में आयोजित डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वैरला ने रथखाल की टीम को 14 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वैरला की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 114 रन बनाए। जवाब में रथखाल की पूरी टीम 100 रन पर ही आल आउट हो गई। शुभारंभ प्रतीक जीना ने किया। कमेंट्री जितेंद्र घुघत्याल व मोहन आर्या ने की। यहां किशोर रावत, विपिन लखचौरा, भरत खतवाल, पिंकी गहत्याडी, नरेंद्र सिंह, शिवम नैलवाल, मुकेश भट्ट, महिपाल असवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...