गाजीपुर, दिसम्बर 24 -- जखनिया। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत बुधवार को बीआरसी जखनिया में ब्लॉकस्तरीय क्विज का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यूपीएस खेताबपुर के रोशन पाण्डेय ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान यूपीएस खेताबपुर के ही शशांक यादव को मिला। तृतीय स्थान यूपीएस मदरा के अंशिका यादव ने हासिल किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, तार्किक क्षमता और नवाचार की प्रवृत्ति विकसित करना है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों को प्रयोग आधारित सीखने के लिए प्रेरित करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास का संचार करती हैं। कार्यक्रम में एआरपी प्रशांत सिंह, अजय, अनिल यादव, रामवचन यादव, दिलीप पाण्डेय, संदीप प...