भदोही, जनवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया था। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा सुप्रिया मौर्य, द्वितीय स्थान आंचल यादव बीए पंचम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र ऋषभ पाठक और विकास शर्मा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन भूगोल विभाग प्रभारी डॉ. अनीश कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर डॉ. सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी समाजशास्त्र विभाग ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...