पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। प्रखंड के राजहरा कोलियरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बच्चों के बीच क्विज़ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना है। उत्कृष्ट पेंटिंग और निबंध प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को जीएम सुभाष सिन्हा और पीआरओ अशोक मिश्रा ने मेमोरेंडम देकर सम्मानित किया। जीएम सुभाष सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2025 चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य नागरिकों और बच्चों की भागीदारी से स्वच्छता को एक आदत और राष्ट्रीय संस्कृति का हिस्सा बनाना है। पीआरओ अशोक मिश्रा ने कहा कि फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड इस प...