हजारीबाग, मई 4 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगापचो स्थित प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस क्विज आयोजित किया गया। क्विज में शिवाजी हाउस का दबदबा रहा। स्कूल निदेशक आईपी भारती ने बताया कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के बीच टीम भावना और नेतृत्व कौशल विकास के साथ ही स्पर्धा की भावना का विकास होता है। सीसीए इंचार्ज प्रीति प्रभा ने बताया कि क्विज को तीन श्रेणियां में रखा गया। इसमें टैगोर हाउस, रमन हाउस, शिवाजी हाउस और अशोक हाउस के प्रतिभागियों ने भाग लिया। चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम प्रियल गुप्ता शिवाजी हाउस, द्वितीय प्रिया कुमारी, अशोक हाउस और तृतीय अलका कुमारी टैगोर हाउस ने प्राप्त किया। मां पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम वर्षा कुमारी अशोक हाउस द्वितीय आर्या कुमारी शिवाजी हाउस ने अपना परचम लहराया।

हिंदी हिन...