आरा, जुलाई 6 -- आरा, एसं। भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के पवना में प्रतियोगिता पॉइंट की ओर से रविवार को क्विज का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कई गांवों के करीब 60 अभ्यर्थी शामिल हुए। क्विज में प्रथम, द्वितिय और तृतिय के अलावे टॉप टेन स्थान पाने वाले अभ्यर्थी को सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार दो हजार रुपये, द्वितिय एक हजार और तीसरे को पांच सौ रुपये से पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य को कलम, कॉपी और किताबें दी गईं। प्रथम स्थान पहरपुर के धीरज मिश्रा को मिला। दूसरे स्थान पर पवना के तुसार गांधी और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से कोरी के प्रकाश कुमार और कमरिया के सोनू चौधरी रहे। आयोजन में विशेष सहयोग एसएसबी जवान राहुल चौधरी, छोटेलाल यादव, अभय रंजन व पवना प्रतियोगिता प्वाइंट का रहा। मुख्य अतिथि के रूप में पैक्स अध्यक्ष बागी आलोक राजपूत थे।

हिंदी हिन्दुस...