दरभंगा, अगस्त 25 -- दरभंगा। डायट दरभंगा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी ने किया। उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व और विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर क्विज, भाषण व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. कंचन कुमारी एवं डॉ. संतोष कुमार व संयोजन प्रशिक्षु हरी झा एवं विपिन कुमार ने किया। क्विज में निर्णायक की भूमिका व्याख्याता डॉ. संतोष कुमार एवं डॉ. प्रिंस कुमार ने निभाई। इसमें प्रथम स्थान प्रशिक्षु अंकित कुमार अंकुर व रिम्मी कुमारी (टीम शुक्रयान) ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक अध्यापक डॉ. उमेश कुमार राजेश एवं व्याख्याता डॉ. प्रदीप कुमार रहे। इसमें प्रशिक्षु इकरा हुसैन ...