नैनीताल, नवम्बर 13 -- नैनीताल। भारत विकास परिषद नैनीताल की ओर से भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता गुरुवार को गोवर्धन हॉल में आयोजित की गई। अगस्त में हुई लिखित परीक्षा में शामिल 1232 विद्यार्थियों में से 95 विद्यार्थी क्विज चरण के लिए चयनित हुए। गुरुवार को प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान का परिचय दिया। जूनियर वर्ग में मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की चेतना जलाल, आराध्या राणा और राशि मंडल विजेता रहीं, जबकि सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के पराक्रम नेगी, संतोष बिष्ट, हिसार सिंह कनवाल ने पहला स्थान पाया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अमिता साह, जगदीश चंद्र, डीसी खेतवाल, एनके पपने, मनोज साह, अमृता विष्ट, ज्योति नौड़ियाल, सीमा, ममता आर्या रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...