गंगापार, दिसम्बर 9 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों की विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को बीआरसी मऊआइमा में किया गया। इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि बीएसए अनिल कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने शिक्षकों से समय से विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और सभी बच्चों को निपुण बनाने का आह्वान किया। साथ ही आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा शुचिता के साथ सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों की बताई। प्रतियोगिता में विकास खंड मऊआइमा के 31 कम्पोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से ती...