संतकबीरनगर, जनवरी 25 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक संसाधन केंद्र मेंहदावल पर शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में विज्ञान, गणित एवं तार्किक सोच के प्रति रुचि विकसित करना तथा उनमें नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता में विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रश्नोत्तरी के दौरान बच्चों ने विज्ञान से जुड़े प्रयोगात्मक प्रश्नों, दैनिक जीवन से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों एवं सामान्य ज्ञान के सवालों का आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को एक्सपेरिमेंटल किट और प्रशस्ति-पत्...