मैनपुरी, दिसम्बर 9 -- नेशनल चैंपियनशिप फाइनल प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गई। जिसमें सिरसागंज चौराहे स्थित भविष्य ज्योति पब्लिक स्कूल के छह विद्यार्थियों ने विभिन्न क्विज कैटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को प्रबंधक सहित विद्यालय परिवार ने बधाई दी। क्विज प्रतियोगिता में हुई चैंपियनिशप में प्रवीन सिंह परिहार ने स्पीच, सामान्य यादव, हिमानी यादव, मेघा, अंश, प्रिंयाशू ने टॉप 10 में अपना स्थान सुरक्षित कर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया। उक्त छात्र छात्राओं ने विज्ञान, इतिहास, गणित, खेल व सामाजिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया। प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती ह...