रिषिकेष, फरवरी 22 -- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से शनिवार को सामान्य साइंस क्विज आयोजित की गई। जिसमें आर्यन कुमार प्रथम, आदित्य पुंडीर द्वितीय तथा अमन नेगी तृतीय रहे। शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक रानीपोखरी घमंडपुर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से आयोजित सामान्य साइंस क्विज में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने संस्था की गतिविधियों के साथ-साथ मानवाधिकार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकार आपकी ताकत के बारे में पता होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि मानवाधिकार जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी व्यक्ति के होते हैं। अपने मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए उनका हनन होने से बचने के लिए हमें ज...