संभल, दिसम्बर 17 -- राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक वर्ग के कक्षा 6,7 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का प्रथम चरण विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 216 बच्चों ने प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने एवं विज्ञान विषय के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता को दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण में कुल 216 बच्चों में से टॉप 25 बच्चों का चयन कर उसमें से द्वितीय चरण में क्रमशः टॉप 10 का चयन कर उनको ब्लॉक स्तर पर पुरुस्कृत किया गया। टॉप 5 बच्चों को जिला स्तर पर आ...