चतरा, जून 15 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस चतरा में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने एवं जागरूकता हेतु कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नवमी से 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार, अजीत मिश्रा एवं रविकांत राम ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रतियोगिता में शोर्य राज ने प्रथम स्थान,पियुष कुमार ने द्वितीय स्थान तथा सचिन कुमार यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक श्री सतीश लाल गुप्ता ने बताया कि विद्यालय में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग रोकने एवं जागरूकता हेतु कई कार्यक्रम निर्धारित तिथि को आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...