बगहा, अगस्त 14 -- बेतिया। नगर निगम क्षेत्र में मानसून को देखते हुए नगर में जल जमाव से निजात के लिए नगर निगम की ओर से क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। निगम के स्वच्छता पदाधिकारी अर्पित राय ने बताया कि इसकी तीन टीम बनी है। हर टीम में पांच-पांच सफाई कर्मियों को रखा गया है और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं। नगर निगम प्रशासन ने मोबाइल नंबर 7209947676 सार्वजनिक किया है। स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि नगर में कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर पर संपर्क या व्हाट्सएप कर इसकी सूचना दे सकता है। सूचना मिलते हैं इसका त्वरित निदान किया जाएगा। 5-5 की संख्या में सफाई जहां भी जल जमाव की समस्या पर पहुंच कर जल जमाव से मुक्त करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...