बरेली, जुलाई 17 -- कोटेदार ने गरीबों के हिस्से के 127 क्विंटल गेहूं, चावल और चीनी हड़प करके बेच दी। ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति विभाग जांच में कालाबाजारी का भंडाफोड़ होने पर कोटेदार के खिलाफ थाना बिथरी चैनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राशन स्टॉक और दुकान से संबंधित सामग्री जब्त करके पास के ही कोटेदार की सुपुर्दगी में दे दी गई है। फरीदपुर के गांव दिथोका निवासी जयराम, रामवीर, सर्वेश, ललित और सचिन समेत कई लोगों ने मटिया नगला के कोटेदार सुरेंद्र पाल के खिलाफ आईजीआरएस और आपूर्ति विभाग में शिकायत की थी। इस पर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। चार जुलाई को नायब तहसीलदार अजय सिंह, पूर्ति निरीक्षक ललित भटनागर और कनिष्ठ सहायक इमरान ने सुरेंद्र पाल की दुकान पर जाकर जांच की। स्टॉक के सत्यापन में मौके पर सिर्फ 6.62 क्विंटल चावल और 1.29 क्विं...