अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रही इंटर यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को 10 रोमांचक मुकाबले खेले गए। जिसमें एएमयू और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली ने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहला मैच क्रिकेट पवेलियन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय अलीगढ़ के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी से भेजे गए पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले बैटिंग करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 177 बनाए। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अलीगढ़ मुस्लिम यूनि...