रामगढ़, अगस्त 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी सी कॉलोनी निवासी सीसीएल कर्मी बुधन महतो की मोटरसाइकिल शनिवार की रात में चोरी हो गई। सीसीएल कर्मी बुधन महतो ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी थाना पुलिस को देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सीसीएल कर्मी ने बताया शनिवार को शाम में जेएच 02 एक्स 4353 नंबर हीरो स्पलेंडर प्लस मोटर साइकिल गिद्दी सी कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर के बाहर खड़ा किया था। रात में मोटर साइकिल क्वार्टर के अंदर करना भूल गया। सुबह जगा और ड्यूटी जाने के लिए तैयार हुआ तो ख्याल आया इसके बाद मोटर साइकिल लेने गया तो गायब पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...