बेगुसराय, जुलाई 16 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे हॉस्पिटल गढ़हरा के चिकित्सा अधीक्षक के क्वार्टर में चोरी की घटना हुई। बुधवार की सुबह एमएस डॉ सचिन कुमार वर्मा जब अपना क्वार्टर पहुंचे तो अंदर की स्थिति देखकर वे हैरान हो गए। डॉ वर्मा ने बताया कि पीछे से आंगन में प्रवेश कर अज्ञात चोर बाथरूम की खिड़की को तोड़ अंदर आ गये। उसके बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि दो दिन क्वार्टर में नहीं थे। इधर सूचना पाकर गढ़हरा आरपीएफ निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, गढ़हरा थाना के एएसआई राजकुमार, कार्य निरीक्षक संजय कुमार वर्मा आदि घटना स्थल पहुंच मामले का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...