अल्मोड़ा, सितम्बर 12 -- अल्मोड़ा। डीएम आलोक कुमार पाण्डे ने क्वारब से बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। लेकिन मालवाहनों को अभी भी फेरा लगाकर ही आवाजाही करनी होगी। डीएम ने बताया कि क्वारब में पहाड़ी के दरकने की रोकथाम का कार्य जारी है। वर्तमान में यहां से हल्के वाहनों का संचालन किया जा रहा है। ट्रायल के बाद बसों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। लेकिन भार वाहनों के लिए अब भी सड़क खतरनाक बनी हुई है। इसके अलावा रात के समय खतरा बरकरार है। इसके चलते रात के समय सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। साथ ही साफ किया है कि भविष्य में किसी प्रकार की असुरक्षा प्रतीत होने पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...