अल्मोड़ा, मई 25 -- अल्मोड़ा। क्वारब पुल के समीप बने डेंजर जोन का स्थाई समाधान नहीं निकल पाने से आए दिन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम की स्थिति बन रही है। पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहा मलबा परेशानियों का सबब बना हुआ है। एनएच पर यात्री खतरे के बीच आवाजाही करने को मजबूर है। वहीं रविवार को भी पहाड़ी से मलबा आ गया। इससे मार्ग में यातायात बाधित हो गया। हालांकि प्रशासन की ओर से मार्ग के दोनों ओर लगाई जेसीबी से मार्ग में आए मलबे को हटाया गया। एक घंटे के करीब लगे जाम से यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...