अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। सोमवार को व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात की। कहा कि क्वारब में भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से जरूरत के सामानों की कीमतें आसमान छू रही हैं। उन्होंने जल्द क्वारब के नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि क्वारब सड़क के क्षतिग्रस्त होने से जनता व व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। क्वारब से भारी वाहनों की आवाजाही बंद होने से राशन, सब्जी व कई घरेलू जरूरत का सामान ट्रकों में वाया रानीखेत होते हुए आ रहा है। इस कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। साथ ही हल्द्वानी जाने वाले मरीजों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। व्यापारियों ने जल्द क्वारब सड़क को पूरी तरह खोलने की मांग की। ...