कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा। क्लोरोफिल स्कूल, झुमरी तिलैया में सोमवार को जंगल सफारी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चे खरगोश, चिड़िया, हाथी, बाघ और भालू जैसे विभिन्न पशु-पक्षियों के वेश में नजर आए। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे अभिभावकों का उत्साह और सहयोग सराहनीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं सीमा जैन, युक्त अग्रवाल, पूनम कुमारी और अनुप्रिया अलका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह इस आयोजन की सफलता का प्रमाण बना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...