कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में शोध की गुणवत्ता को सुधारने के उद्देश्य से गुरुवार को एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की डीन डॉ. नमिता तिवारी ने क्लोन और शिकारी जर्नल, साहित्यिक चोरी, नैतिक लेखन तथा प्रतिष्ठित एवं अनुक्रमित जर्नलों में प्रकाशन के महत्व के बारे में जानकारी दी। सहायक डीन डॉ. दीपेश कुमार वर्मा ने शिकारी और क्लोन जर्नलों के खतरों को समझाया। इस दौरान साहित्यिक चोरी से बचने, नैतिक लेखन को प्रोत्साहित करने और शोध में ईमानदारी व पारदर्शिता लाने पर भी जोर दिया गया। अंत में सह डीन डॉ. श्वेता पांडेय ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया। पीएचडी पाठ्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. मानस उपाध्याय ने बताया कि कक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी।

हिंदी...